Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 00:06
भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी इंजीनियर अगले महीने दुनिया की सबसे तेज कार `ब्लडहाउंड` का निर्माण करने वाले समूह में शामिल होंगी। पोर्ट एलिजाबेथ की 29 वर्षीया मेकेनिकल इंजीनियर बेवर्ली सिंह ब्रिटिश सरकार की इंजीनियरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लडहाउंड एसएससी परियोजना में शामिल होंगी।